गुरु गोबिंदजी के साहिबजादे किए याद

श्रीआनंदपुर साहिब – गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान को याद करते हुए तख्त श्रीकेसगढ़ साहिब की छत्रछाया में गुरुद्वारा सीस गंज साहिब श्रीआनंदपुर साहिब में श्रीजपजी साहिब और आनंद साहिब के पाठ का जाप किया गया। इस दौरान तख्त श्रीकेसगढ़ साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी फुला सिंह ने अरदास की। इस मौके तख्त श्रीकेसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्य प्रिंसिपल सुरिंद्र सिंह ने संगतों को इस पवित्र और ऐतिहासिक दिवस से अवगत करवाया।