चंडीगढ़ में इनवेस्टर मीट  पर एकजुट हुए निवेशक

चंडीगढ़ – क्वांटम एसैट मैनेजमेंट कंपनी ने चंडीगढ़ में ‘पाथ टू प्रौफिट’ नामक इनवेस्टर मीट का आयोजन किया, जिसमें चंडीगढ़ ट्राइसिटी के निवेशकों ने भाग लिया। इस आयोजन में निवेशकों को उद्योग के दिग्गजों और मार्किट प्रैक्टिशनरों को भविष्य में विभिन्न निवेश के पहलुओं पर चर्चा करने का मौका मिला। निवेशकों को जागरूक करने के दिशा में क्वांटम के संस्थापक अजीत दयाल द्वारा वर्ष 2009 में ‘पाथ टू प्रौफिट’ की शुरुआत की गई थी, जिसका उद्देश्य निवेशकों को विभिन्न निवेश विकल्पों के प्रति जागरूक करना तथा म्युचुअल फंड में निवेश के फायदों के विषय में अवगत करवाना है। क्वांटम एएमसी के एसोसिएट फंड मैनेजर (इक्विटी) सौरभ गुप्ता ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम वित्तीय नियोजन और म्युचुअल फंड से संबंधित मुद्दों को हल करने में बेहतरीन अवसर प्रदान करवाते हैं।