जल्द करवाएं वाहनों का पंजीकरण

By: Dec 22nd, 2018 12:01 am

पंचकूला -उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि जिन वाहन मालिकों ने अस्थाई नंबर लिया है, ऐसे वाहन मालिकों को हिदायतें जारी करते हुए उन्होंने कहा कि वे 30 दिन के बाद अपने वाहनों का पंजीकरण अवश्य करवाएं। अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला अधिकारीगण बोर्ड की अध्यक्षता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं और जो वाहन मालिक स्थाई नंबर प्लेट नहीं लगवाते, उनके चालान काटने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिला में इस समय 925 वाहन बिना पंजीकरण के थे, उनमें से 283 ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। उन्होंने यातायात नियमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों को विशेष तौर पर कहा कि वे जिला में यातायात नियमों की सदृढ़ता से पालन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला वासियों से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। नाबालिक का वाहन चलाना अपराधिक मामला है। उपायुक्त ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि सेक्टर-छह, सात, नौ, 16 व 20 में कई गाड़ी मालिक अपने वाहनों पर बार बना लेते हैं, इसलिए पुलिस एवं आबकारी अधिकारी मौके पर चैकिंग कर कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने सीएम विंडों पर आई शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारी इन शिकायतों को गंभीरता लें और समयबद्ध तरीके से इनका निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आई शिकायतों में से 97 ओवरडयू हो गई हैं। इस अवसर पर उपायुक्त ने बिजली, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, जिला समाज कल्याण, जिला कल्याण विभागए रेडक्रास, जनस्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, जिला बंधुवा मजदूरी एवं बाल श्रम, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की गतिविधियां, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन व मुख्यमंत्री घोषणाओं सहित विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार की चलाई जा रही जनकल्याण स्कीमों की भी समीक्षा की। इस बैठक में उपमंडल अधिकारी पंचकूला पंकज सेतिया, कालका रिचा राठी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैणी सहित कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App