डालर की मजबूती से रुपया कमजोर

मुंबई —  दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डालर के मजबूत होने और आयातकों की डालर लिवाली के दबाव में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुक्रवार को 22 पैसे लुढ़ककर 71.90 रुपए प्रति डालर पर आ गया। शुक्रवार को रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 71.80 रुपए प्रति डालर पर खुला। घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी और विदेशी पोर्टफोलिया निवेशकों के पूंजी बाजार में 18 करोड़ डालर के निवेश के दम पर कारोबार के दौरान यह 71.70 रुपए प्रति डालर के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। अंततः रुपया 22 पैसे की गिरावट में 71.90 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ।