धर्मशाला में दिव्यांगों ने दिखाया दम

By: Dec 3rd, 2018 9:11 pm

 धर्मशाला  —उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए प्रभावी तरीके से सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है। इससे वे सम्मान एवं प्रतिष्ठा के साथ जीवनयापन कर सकें। उपायुक्त सोमवार को विश्व विकलांगता दिवस के उपलक्ष्य में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग खेल उत्सव के समापन अवसर पर बोल रहे थे।  इससे पहले खेल उत्सव में दस जिलों के 300 से अधिक दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। खेल उत्सव में शारीरिक, मानसिक, श्रवण एवं दृष्टि से संबंधी चुनौतियों से जूझ रहे 13 से 17 वर्ष के युवाओं ने 50 मीटर दौड़, साफ्ट बॉल थ्रो, स्किपिंग, 100 मीटर दौड़, ब्रॉड जंप, बैडमिंटन, भाषण, चित्रकला, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग की तरफ जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने अपंगता में होने के बावजूद मतदाता सूचियों मंे अपना दर्ज करवाने तथा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पर दिव्यांग बच्चों को आभार पत्र वितरित किए।  इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उपायुक्त ने बच्चों द्वारा दिए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की तथा उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश की अतिरिक्त निदेशक सुमन रावत ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विभाग द्वारा चलाए गई विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।  इस अवसर पर उपायुक्त ने रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से आशुतोष व चमन लाल को व्हील चेयर तथा शेर सिंह को श्रवण यंत्र विवरित किए। उपायुक्त ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में विजेता रही टीमों के खिलाडि़यों को सम्मानित किया। इससे पूर्व उपायुक्त ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी, सूर्योदय चैरिटेबल ट्रस्ट, चाइल्डलाइन कांगड़ा तथा निर्वाचन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।  इस अवसर पर जिला युवा एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा, अधिशाषी अभियंता आईपीएच विकास बख्शी, जिला कल्याण अधिकारी रमेश, तहसीलदार निर्वाचन संजय कौल, अनुराधा, सचिन, चाइल्डलाइन के निदेशक रमेश मस्ताना, रेडक्रॉस सचिव ओपी शर्मा, नरेंद्र, रेडक्रॉस सोसायटी के गैर-सरकारी सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बच्चे तथा उनके अभिभावक मौजूद थे

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App