धर्मेंद्र ने किया गर्म धरम रेस्टोरेंट का आगाज

चंडीगढ़ – मोहाली में खानपान और नाइटलाइफ में बड़ा बदलाव आने वाला है क्योंकि शहर के फूड लवर्स को अपनी तरह का रेस्टोरेंट गर्म धरम मिल गया है। बता दें कि इसका उद्घाटन अभिनेता धर्मेंद्र ने किया। इस मौके पर अभिनेता धर्मेंद्र ने चंडीगढ़ में गर्म धरम बार का भी शुभारंभ किया। गर्म धरम एक साल पहले एससीओ-8ए मध्य मार्ग, सेक्टर-26ए चंडीगढ़ में खोला गया था। अभिनेता धर्मेंद ने रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में वहां मौजूद लोगों और मीडिया कर्मियों से भोजन और फिल्मों के प्रति अपने प्रेम पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन भोजन और फिल्मों के लिए मेरे प्यार के इर्द-गिर्द घूमता है और जब गर्म धरम का आइडिया मेरे सामने आया, तो मुझे अपनी फिल्मों से प्रेरित रेस्टोरेंट का पूरा कान्सेप्ट काफी अच्छा लगा। खाना मेरा पहला प्यार है। उन्होंने कहा कि सरसों का साग और मक्की की रोटी के बिना सर्दियां अधूरी हैं और मैं आप सभी लोगों से कहना चाहूंगा कि हमारे विंटर मैन्यू का स्वाद चखते हुए इन सर्दियों का आनंद लें। उन्होंने कहा कि गर्म धरम बार में काफी शानदार और बेहतरीन कॉकटेल्स को तैयार किया जाएगा, जो चंडीगढ़ में कहीं नहीं मिलेंगे।