नयागांव से पार्क की गई बाइक चुराई

चंडीगढ़ – नयागांव में एक व्यक्ति की बाइक चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार  नयागांव के निवासी अरूष शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी बाइक सेक्टर सात से चोरी हो गई है। जानकारी के अनुसार अरूष शर्मा ने सेक्टर-26 थाना पुलिस को बताया है कि उसने अपनी बाइक को सेक्टर-सात स्थित स्पोर्ट कांप्लेक्स के पास पार्क किया था,  लेकिन जब वह सामान लेकर वहां वापस आया, तो उसकी बाइक चोरी हो गई थी।