नूरपुर में किसानों को मिले अच्छी पैदावार के टिप्स

By: Dec 2nd, 2018 8:04 pm

सब्जियों का लोगों की जिंदगी में बहुत महत्त्व है और इनके सेवन से व्यक्ति को पर्याप्त विटामिन और अन्य पोषक तत्व मिलते हैं। इसलिए अब बाजार में सब्जियों की प्रतिदिन भारी मांग रहती है और किसान वर्ग सब्जियों की बेहतर पैदावार से अपनी आमदनी बढ़ा सकते है। क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एंव प्रशिक्षण केंद्र जाच्छ में वेजिटेबल साइंस वैज्ञानिक डा. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस समय अगेती किस्म की सब्जियों की पैदावार का समय पूरा हो रहा है और अब किसान भाइयों को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए पछेती किस्म की सब्जियां लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस समय पर्याप्त मात्रा में खाद डाल कर फूल गोभी, बंद गोभी, मूली, शलगम, गाजर, मटर आदि की फसल लगा सकते है। और बीमारियों की रोकथाम के लिए वैज्ञानिक सलाह पर उचित दवाई का उचित मात्रा में छिडक़ाव करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App