नेशनल गतका स्पर्धा में छाए होली हार्टियंज

 अमृतसर -होली हार्ट स्कूल के 5वीं, 8वीं व नौवीं कक्षा के गतका टीम के छात्रों ने मुंबई में नेशनल स्लिबंब स्पर्धा में भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र स्लिबंब एसोसिएशन ने किया। स्पर्धा में देश भर के स्कूलों ने प्रतिभा दिखाई। होली हार्ट के छात्रों ने गतका स्पर्धा में डबल स्टिक स्टेशन व स्टिक फाइट में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल मोह लिया। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर 9वीं के छात्र कार्तिक को स्वर्ण, तरुणजीत को कांस्य, 8वीं के सर्वमान को कांस्य व पांचवीं कक्षा के जगजीत को कांस्य पदक मिला। स्कूल की डायरेक्टर अंजना सेठ, मुख्याध्यापक विक्रम व शिल्पा सेठ ने छात्रों को बधाई दी।