पंजाब में भी बैंक अधिकारियों की हड़ताल

By: Dec 22nd, 2018 12:01 am

जालंधर -देश भर में शुक्रवार को बैंक अधिकारियों की अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल के आह्वान के बीच पंजाब में राष्ट्रीयकृत बैंकों में कामकाज प्रभावित रहा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक अमृत लाल ने बताया कि अखिल भारतीय बैंक आफिसर्ज कान्फेडरेशन के आह्वान पर देश भर में राष्ट्रीयकृत बैंकों के बैंक अधिकारी हड़ताल पर हैं। राज्य में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया की लगभग सभी शाखाओं में कामकाज प्रभावित रहा। इसी क्रम में शुक्रवार से लगातार छह दिन बैंकों का कामकाज प्रभावित रहेगा। 22 दिसंबर को चौथे शनिवार और 23 को रविवार होने के कारण बैंकों में अवकाश होगा। चौबीस दिसंबर को बैंक खुलेंगे। अगले दिन 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश और 26 दिसंबर को अधिकारियों के साथ बैंक कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल होंगे, इसके कारण बुधवार को भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा। श्री लाल ने बताया कि कान्फेडरेशन  मई 2017 को दिए चार्टर ऑफ डिमांड के आधार पर 11वें द्विपक्षीय वेतन संशोधन में पूरा तथा बिना शर्त वेतन की मांग कर रहा है। उन्होंने बताया कि 19 महीने गुजर जाने के पश्चात भी कोई मांग नहीं मानी गई है। बैंक कर्मी 11वें वेतनमान की मांग को लेकर इसके पहले मई में भी हड़ताल पर गए थे। इसके बाद भी मांगों की सुनवाई नहीं होने के कारण फिर एसोसिएशन ने हड़ताल की है। बैंकों का दावा है कि एटीएम में पर्याप्त कैश डाल दिए जाने के कारण लोगों को नकदी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। कई दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App