पांच महीने में तैयार जोबरंग-रापे सड़क

केलांग—लोक निर्माण विभाग चिनाव  वैली डिवीजन उदयपुर ने पहली बार किसी परियोजना को अपने निर्धारित लक्ष्य से पहले पूरा कर पूरे प्रदेश में एक मिसाल पेश की। अकसर देखने में यह आता है कि सरकारी विभाग किसी भी परियोजना को निर्धारित समय अवधि के बाद ही पूरा कर पाते हैं, लेकिन जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में लोक निर्माण विभाग ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत साढ़े चार किमी लंबी जोबरंग-रापे सड़क मार्ग को तय समय अवधि से करीब दो साल पहले ही तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया है। आजादी के बाद अभी तक सड़क सुविधा से महरूम  ग्रामीणों को लोक निर्माण विभाग ने बड़ी राहत दी है। हालांकि इस सड़क मार्ग के निर्माण का लक्ष्य मई 2020 निर्धारित किया गया था, लेकिन विभाग ने लाहुल घाटी के विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद महज पांच महीने के भीतर सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। लोक निर्माण विभाग चिनाव डिवीजन के अधिशाषी अभियंता बीएस नेगी ने बताया कि विभाग ने महज पांच महीनों के भीतर साढे़ चार किमी जोबरंग-रापे सड़क मार्ग में सोलिंग, बेयरिंग और टायरिंग का काम पूरा कर जनता को समर्पित कर दिया है। बताया कि इस सड़क के निर्माण में विभाग ने दो करोड़ 20 लाख रुपए खर्च किए हैं। सड़क बनने से जोबरंग-रापे और राशिल के तीन ग्रामीणों के करीब एक-डेढ़ हजार लोगों को सड़क मार्ग का लाभ मिलेगा। नेगी ने बताया कि हालांकि निर्माण लक्ष्य 2020 निर्धारित था, लेकिन विभाग ने महज पांच महीनों के भीतर सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। स्थानीय निवासियों राजेश, अमर, हरीश व सोमदेव ने बताया कि विभाग ने निर्धारित समय से पहले ही सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर जनता को राहत दी है। उधर कृषि, आईटी एवं जनजातीय विकास मंत्री डाक्टर रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि लोक निर्माण विभाग चिनाव डिवीजन उदयपुर ने जोबरंग-रापे सड़क मार्ग का निर्माण निर्धारित लक्ष्य से पूर्व पूरा कर बेहतर कार्य किया है। इसके लिए एक्सईएन नेगी समेत विभाग की पूरी टीम बधाई का पात्र हैं।