पीयू में नेशनल वॉलीबॉल गेम्स 19 से

चंडीगढ़ – पंजाब यूनिवर्सिटी में 45वीं नेशनल वॉलीबॉल गेम्स की शुरुआत 19 दिंसबर से होगी। 25 दिसंबर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में देशभर से लड़कों और लड़कियों की 60 टीमें भाग लेंगी। गत गुरुवार को प्रतियोगिता का लोगो वीसी प्रो. राज कुमार ने लांच किया। इस मौके पर उनके साथ पंजाब बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा भी मौजूद थे। इन खेलों के दौरान कुल 184 मुकाबले इस दौरान खेले जाएंगे। देशभर की विभिन्न वालीबॉल एसोसिएशनों के सदस्य भी इस प्रतियोतगा में शिरकत करेंगे। बता दें कि इस प्रतियोगिता में बेहतरीन परफार्मेंस करने वाले खिलाडि़यों का चयन नेशनल जूनियर टीम के लिए भी किया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!