बच्चों के लिए नवनीत एजुकेशन की किताबें

By: Dec 2nd, 2018 12:01 am

चंडीगढ़—नवनीत एजुकेशन की शैक्षिक सामग्री ने बच्चों तथा पालकों के मन में स्थायी स्थान बना लिया है। शालेय पाठ्यक्रम से संलग्न पुस्तकों के साथ विशेषकर बच्चों के लिए ही ‘नवनीत’ द्वारा प्रकाशित नवीन और विचारोत्तेजक पुस्तकों को भी अच्छा समर्थन प्राप्त होता है। चित्र बनाना, चित्र में रंग भरना, शब्द पहेली हल करना, कहानी की पुस्तकें पढ़ना आदि उपक्रमों मे बच्चे प्रसन्नतापूर्वक लीन हो जाते हैं। ये उपक्रम बच्चों को उनके नियमित कार्यक्रम से थोड़ा विश्राम देते हैं तथा उनके सर्वांगीण विकास में सहयोग भी करते हैं। नवनीत एजुकेशन के संचालक शैलेंद्र गाला के अनुसार, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ उनके अन्य शौक,  पसंदगी/नापसंदगी पर ध्यान देने पर हमेशा जोर रहता है। इसीलिए शैक्षिक पुस्तकों के साथ ही बच्चों की क्रियाशीलता को भी बल मिले, इसलिए चित्रकला, शब्द पहेली, मजेदार कहानियां, फैशन आदि पर भी पुस्तकें हम प्रकाशित करते रहते हैं। जल्दी ही ऐसी कुछ अनोखी तथा बच्चों को पसंद आएं, ऐसे कुछ प्रकाशन नवनीत लाने वाले हैं। नवनीत का बाल साहित्य विभाग कृति पुस्तिका, चित्रकला की पुस्तक, अन्य पूरक शैक्षिक सामग्री द्वारा बच्चों के साथ-साथ पालकों की कृतियुक्त अध्ययन की प्रत्येक आवश्यकता पूर्ण करने का प्रयत्न कर रही हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App