बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 33 अंक चढ़ा

मुंबई —  विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच दूरसंचार, तेल एवं गैस, ऊर्जा तथा बिजली क्षेत्र की कंपनियों में हुई लिवाली से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन बढ़त में रहे और डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.29 अंक यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर 35962.93 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.90 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,805.45 अंक पर रहा। यह दोनों सूचकांकों का चार दिसंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। स्वास्थ्य, पूंजीगत वस्तुओं तथा टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों की कंपनियों में बिकवाली ने बाजार पर दबाव भी बनाया। वित्त समूह में भी गिरावट रही।