बाहरी राज्यों से पहुंच रहा चावल जब्त

By: Dec 2nd, 2018 12:01 am

फूड सप्लाई विभाग की बरनाला मंडियों में कार्रवाई, 5.03 लाख बोरियों संग छह ट्रक काबू

चंडीगढ़ -पंजाब फूड सप्लाई विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा बरनाला में पंजाब की मंडियों में बेचने के लिए दूसरे राज्यों से लाए धान/चावल ले जा रहे छह ट्रकों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस छापामारी से राज्य में अब तक धान की कुल 5.03 लाख बोरियां जब्त की गई हैं। उक्त जानकारी राज्य के खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु ने दी। आशु ने दावा करते हुए कहा कि पंजाब खाद्य सप्लाई विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही लगातार नजरसानी स्वरूप बीते दो महीनों के दौरान की गई छापामारियों में विभाग द्वारा 18865 मीट्रिक टन धान/चावल जब्त किए जा चुके हैं। जब्त किया गया धान/चावल अन्य राज्यों से कम कीमत पर खरीद कर पंजाब की मंडियों में बेचा जाना था। इस संबंधी और जानकारी देते हुए आशु ने कहा कि हाल ही में बरनाला में छापामारी के दौरान अन्य राज्यों से पांच धान और एक चावल के ट्रकों द्वारा पंजाब लाए जा रही धान/चावल की 3000 बोरियां जब्त की गईं। प्राथमिक जांच से यह तथ्य सामने आए हैं कि बरनाला के एक व्यापारी द्वारा अन्य राज्यों से स्टार एग्रो और किसान ट्रेडिंग कंपनी नाम की दो फर्जी फर्मों के नाम अधीन सस्ते भाव में खरीदा धान/चावल मिल मालिकों, आढ़तियों और राज्य की मंडियों में एमएसपी रेट पर बेचा जाना था। राज्य में अन्य राज्यों से ऐसा रिकार्ड रहित धान/चावल लाने और बेचने के मद्देनजर उक्त फर्जी फर्मों पर धनौला पुलिस थाना में मकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। इन फर्मों द्वारा मार्केट कमेटी फीस भी अदा नहीं की जाती थी, अंतरराज्यीय सीमा पर बिल देना होता है और मार्केट कमेटी की फीस अपने ठिकाने पर पहुंचकर अदा करनी होती है, परंतु क्योंकि उक्त फर्में फर्जीं थीं, इसलिए इनके द्वारा कभी भी धान/चावल की खरीद या बिक्री संबंधी रिपोर्ट नहीं दी गई। मार्किट कमेटी फीस से बचने के लिए यह सीधे तौर पर खरीदने वाले के साथ सौदा करते थे और रिकार्ड रहित धान की फसल बेच देते थे। दूसरी तरफ खरीददार धान को मंडी में से किसान द्वारा खरीदा दिखाकर और एमएसपी का 300 से 600 रुपए प्रति क्विंटल कमा रहे हैं। इस तरह के एक अन्य मामले में बीते दिनों स्टार एग्रो का एक ट्रक रात को दो बजे लुधियाना के सलेम टाबरी मेंडी में धान की फसल उतारते समय काबू किया गया था, जबकि दो ट्रक मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे। शुक्रवार को चलाई गई इस मुहिम के दौरान पटियाला जिले के देवीगढ़ और रामनगर के साथ लगती सीमा पर लगाए दो नाकों के दौरान ऐसे और पांच ट्रकों को जांच के लिए रोका गया, जिनमें धान और चावल लादा हुआ था।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App