बिजली बंद

हमीरपुर — सहायक अभियंता राकेश शर्मा विद्युत उपमंडल दो ने बताया कि नौ दिसंबर को 11 केवी हमीरपुर लोकल फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रांे अणु कलां, पूल्ड कलौनी, गांधी चौक, प्रताप नगर बस स्टैंड, लोअर बाजार, बराड़ बल्ह तथा इसके आसपास के क्षेत्रों तथा 11 केवी हीरानगर फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों कृष्णानगर, हीरानगर, सर्किट हाउस, डांगक्वाली, देवपाल चौक, वन विभाग कालोनी व इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत उपकरणों की मरम्मत हेतु विद्युत आपूर्ति  सुबह 9ः30 से सायं 5ः30  बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

लदरौर — सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भोटा ई. नेक चंद धीमान ने बताया कि दस दिसंबर को विद्युत उपमंडल भोटा मंे 33 केवी अणु-लदरौर लाइन की जरूरी मरम्मत व लाइन के नीचे आने वाली पेड़ांे की टहनियांे की काट-छांट की जाएगी। इसके चलते 33केवी अणु-लदरौर फीडर से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्हांेने कहा कि अस्थायी रूप से विद्युत का वितरण 33 केवी जाहू से किया जाएगा। उन्हांेने उपभोक्ताआंे से सहयोग की अपील की है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!