बिजली बंद

शिमला। बिजली बोर्ड ने जानकारी दी है कि 11 केवी एचटी ओवरहैड कुसुम्पटी फीडर और नवबहार फीडर के मरम्मत कार्य के कारण शनान, सांगटी, गैस गोदाम, काली कॉटेज, अली मंजिल, न्यू हाउसिंग कालोनी संजौली, लखवादा कॉटेज, विकासनगर, देवनगर, शिव मंदिर, बड़ागांव, आंजी, कुसुम्पटी, और शावग क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 30 दिसंबर को दोपहर 12.00 से दोपहर 2.00 बजे तक प्रभावित रहेगी। बोर्ड लिमिटेड ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।