बिलासपुर में 108 की तर्ज पर घरद्वार आएगी एनिमल एंबुलेंस

बरमाणा (बिलासपुर) -बिलासपुर जिला में 108 आपात सेवा वाहन की तर्ज पर अब बीमार पशुओं को तत्काल पशु चिकित्सालय पहुंचाने के लिए आपातसेवा वाहन शुरू होगा। बीडीटीएस ने बेसहारा पशुओं के संरक्षण व गोसदन के लिए नया वाहन भेंट किया है। इस वाहन के माध्यम से संचालित गोसदनों के लिए न केवल चारा इत्यादि के ढुलान के लिए प्रयोग में लाया जाएगा बल्कि दुर्घटना ग्रस्त अथवा बीमार बेसहारा पशुओं को पशुपालन चिकित्सालय के एनिमल ट्रॉमा सेंटर में लाने के लिए भी प्रयोग में लाया जाएगा। उपायुक्त विवेक भाटिया ने शनिवार को बरमाणा में महेंद्रा एंड महेंद्रा कंपनी द्वारा ट्रक आपरेटर सहकारी सभा समिति के माध्यम से बेसहारा पशुओं व गोसदन के लिए भेंट किए वाहन को गोसदन कल्याण के लिए प्राप्त करने के बाद आयोजित समारोह में कहा कि बेसहारा पशुओं के संरक्षण और उनके रखरखाव के लिए समिति द्वारा किए जा रहे प्रयास न केवल अतुलनीय है अपितु प्रेरणादायक भी है। उन्होंने कहा कि इस वाहन के माध्यम से संचालित गोसदनों के लिए न केवल चारा इत्यादि के ढुलान के लिए प्रयोग में लाया जाएगा बल्कि दुर्घटना ग्रस्त अथवा बीमार बेसहारा पशुओं को पशुपालन चिकित्सालय के एनिमल ट्रॉमा सेंटर में लाने के लिए भी प्रयोग में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वाहन को आपातकालिन स्थित में आम जनता के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले 108 वाहन की तर्ज पर पशु एंबुलेंस के रूप में प्रयोग में लाया जाएगा तथा इसे आधुनिक तकनीक से चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित करने के भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन वाहन के रखरखाव का पूरा खर्चा महेंद्रा एंड महेंद्रा कंपनी द्वारा उठाया जाएगा जबकि वाहन के अन्य दूसरे खर्चों को श्रीनयनादेवी मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से वहन किया जाएगा। उन्होंने एशिया की सबसे बड़ी सहकारी सभा बिलासपुर जिला ट्रक आपरेटर सहकारी सभा समिति बरमाणा द्वारा प्रदेश के निर्माण के लिए अभूतपूर्व योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी द्वारा सदैव बेहतर समाजिक सरोकारों को मूर्त रूप दिया जाता है तथा उन्होंने पूर्ण तत्परता व ईमानदारी से कर्त्तव्य के किए जा रहे निर्वहन की प्रशंसा करते हुए कहा कि न केवल मानव जीवन के लिए ही नहीं अपितु गो संरक्षण के लिए भी इनका योगदान अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर ट्रक आपरेटर सहकारी सभा बरमाणा के अध्यक्ष जीत राम गौतम ने बताया कि समिति द्वारा बिलासपुर में वर्ष 1998 के अतिरिक्त कीरतपुर में भी गो सदन चलाया जा रहा है तथा निकट भविष्य में एक और गो सदन चलाने के भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर समिति को आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में भी उपायुक्त को अवगत करवाया। इस अवसर पर एरिया मैनेजर महेंद्रा एंड महेंद्रा कमलेंद्र वर्मा ने बताया कि कंपनी द्वारा चालकों के बच्चों के लिए भी योजनाओं को चलाया जा रहा है तथा ट्रांस्पोर्टरों को भी सम्मनित करने की व्यवस्था की जाती है, ताकि आपसी सहयोग व सद्भाव बना रहे। वहीं, धारटटोह में प्रस्तावित गोसदन को बनाया जाएगा मॉडल डीसी ने बताया कि धारट्टोह में निर्मित किए जाने वाले गोसदन को मॉडल गोसदन के रूप में बनाने के प्रयास किए जाएंगे, जिसके लिए 200 बीघा भूमि की निशानदेही कर दी गई है।

इन्होंने भरी हाजिरी

कार्यक्रम में एसडीएम सदर प्रियंका वर्मा, एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा, डीएसपी संजय शर्मा, उपनिदेशक पशु पालन विभाग डा. अविनाश, आरटीओ रमेश चंद राणा, उपाध्यक्ष ट्रक आपरेटर सहकारी सभा समिति बरमाणा जय सिंह, अध्यक्ष गंगा, चीफ  पैटर्न हरविंद्र, स्वदेश, कश्मीर, सुरेश और विशाल चंदेल के अतिरिक्त ट्रक आपरेटर सहकारी सभा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।