बैंकों की केंद्र के खिलाफ नारेबाजी

By: Dec 22nd, 2018 12:01 am

 ऑल इंडिया बैंक आफिसर्ज कान्फेडरेशन के आह्वान में बैंक हड़ताल पर, ठप रहा कामकाज

जींद –ऑल इंडिया बैंक आफिसर्ज कान्फेडरेशन के आह्वान पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र बैंकों के कर्मचारी वेतन वृद्धि व सेवा शर्तो में सुधार, तीन बैंकों को मर्ज करने के विरोध में हड़ताल पर रहे हैं। इस दौरान सार्वजनिक क्षेत्र बैंकों के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार व भारतीय बैंक संघ के खिलाफ जमकर नारेबाजी। जिलेभर के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की 159 शाखाओं में सन्नाटा पसरा रहा और लेनदेन बिलकुल नहीं हुआ, जबकि निजी क्षेत्र के बैंकों में कार्य हुआ। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने ऑल इंडिया बैंक इंपलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर 26 दिसंबर को बैंक कर्मचारी फिर से हड़ताल पर होंगे। बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल तथा लगातार छुट्टियों ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। हड़ताल का सबसे अधिक प्रभाव सरकारी कामकाज पर पड़ा, क्योंकि अधिकतर सरकारी लेनदेन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ही होता है। जिले की मुख्य ट्रेजरी भी सफीदों गेट स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया बैंक में है। जहां से सरकारी लेनदेन होता है। अनुमान है कि जिले में हड़ताल के कारण करीब 200 करोड़ रुपए का लेनदेन नहीं हो पाया। सबसे ज्यादा परेशानी उन उद्यमियों को हुई जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से अपने कारोबार के लिए लेन-देन करते हैं। सुबह कर्मचारी अपने बैंकों में तो पहुंचे लेकिन कामकाज का बहिष्कार कर सफीदों गेट स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया तथा पीएनबी की मुख्य शाखा के सामने एकत्रित हो गए। इस दौरान बैंक कर्मियों ने केंद्र सरकार तथा भारतीय बैंक संघ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App