बॉक्स ऑफिस पर बनेगा महारिकॉर्ड, 700 करोड़ के क्लब में ‘रजनी सर’ की 2.0

मोबाइल रेडिएशन के खतरों से आगाह करती 2.0 निर्देशक शंकर का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसका निर्माण करीब 550 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में हुआ है. ये भारतीय इतिहास की अबतक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. रजनीकांत और अक्षय कुमार की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म, पिछले महीने 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. भारत की ये फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कमाई का महारिकॉर्ड बनाने जा रही है. माना जा रहा है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 1000 करोड़ से ज्यादा तक हो सकता है.बताते चलें कि फिल्म ने रिलीज के दो हफ्तों के भीतर ही 700 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. शंकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म 700 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली कॉलीवुड के इतिहास की पहली फिल्म है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजयबालन के मुताबिक 2.0 ने अब तक दुनियाभर में 710.98 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने दो हफ्तों के अंदर सिर्फ तमिलनाडु में 166.98 करोड़ रुपये की कमाई की है.

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!