माल्या को वापस लाने की तैयारी

By: Dec 10th, 2018 12:07 am

लंदन की अदालत में सुनवाई के लिए निकली सीबीआई-ईडी टीम

लंदन -संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या सोमवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत में फिर से पेश होंगे। माल्या के प्रत्यर्पण के मुकदमे पर फैसला जल्द आ सकता है। इसके अलावा सीबीआई और ईडी की ज्वाइंट टीम ब्रिटेन के लिए रवाना हो गई है। इस मामले को पहले सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना देख रहे थे। बता दें कि ठप खड़ी किंगफिशर एयरलायंस के प्रमुख रहे 62 वर्षीय माल्या पर करीब 9000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी और धन शोधन का आरोप हैं। पिछले साल अप्रैल से प्रत्यर्पण वारंट के बाद से माल्या जमानत पर है। हाल ही में माल्या ने ट्वीट कर कहा कि मैंने एक भी पैसे का कर्ज नहीं लिया। कर्ज किंगफिशर एयरलायंस ने लिया। कारोबारी विफलता की वजह से यह पैसा डूबा है। गारंटी देने का मतलब यह नहीं है कि मुझे धोखेबाज बताया जाए। माल्या ने कहा कि मैंने मूल राशि का 100 प्रतिशत लौटने की पेशकश की है। इसे स्वीकार किया जाए। माल्या के खिलाफ प्रत्यर्पण का मामला मजिस्ट्रेट की अदालत में पिछले साल चार दिसंबर को शुरू हुआ था।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App