मौसम साफ… लाहुल की उड़ानें शुरू

केलांग—लाहुल-स्पीति के लिए मंगलवार को एक फिर हवाई उड़ानों का दौर शुरू हो गया। भुंतर हवाई अड्डे से हेलिकाप्टर की लाहुल के लिए उड़ान भरते ही लाहुल के लोगों ने राहत की सांस ली। रविवार को रोहतांग दर्रे पर मौसम खराब हो जाने के कारण जहां लाहुल के लिए  हेलिकाप्टर की एक ही उड़ान हो पाई थी, जबकि दूसरी उड़ान को रदद कर दिया गया था, वहीं मंगलवार को हेलिकाप्टर की दो उड़ाने लाहुल के लिए करवाई गईं। इनमें पहली उड़ान उदयपुर व दूसरी तांदी डाइट के लिए करवाई गई। इन उड़ानों के माध्यम से 70 लोग रोहतांग दर्रे के आरपार हुए। उड़ान समिति के पास अब तक 400 से अधिक लोग लाहुल जाने व कुल्लू आने के लिए आवेदन कर चुके हैं। एक तरफ उड़ान समिति के पास जहां आवेदन करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, वहीं लाहुल के लिए हेलिकाप्टर की उड़ान फिलहाल ज्यादा नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में आवेदकों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। उधर, उड़ान समिति प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि मंगलवार को लाहुल के लिए भुंतर हवाई अड्डे से दो उड़ाने करवाई गईं है। उन्होंने कहा कि इनमें पहली उड़ान  तांदी डाइट व दूसरी उड़ान उदयपुर के लिए करवाई गई है।