राम मंदिर पर अध्यादेश लाए सरकार

चंडीगढ़ में विराट धर्म सम्मेलन के दौरान हिंदू संगठनों ने उठाई प्रशासन से मांग

चंडीगढ़ – अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग पर रविवार को चंडीगढ़ व पंजाब के हिंदू संगठनों ने चंडीगढ़ में एकजुटता दिखाते हुए केंद्र सरकार से राम मंदिर निर्माण की दिशा में सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की। राम जन्मभूमि न्यास चंडीगढ़ की तरफ  से सेक्टर-27 के रामलीला मैदान में आयोजित विराट धर्म सम्मेलन को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद पंजाब के संगठन मंत्री विजय पाल ने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत ने स्पष्ट कहा है कि नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद अनिवार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसी शीत कालीन स्तर में ही अध्यादेश लाकर मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त करें। महंत संपूर्णानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि जिस दिन आक्रांता बाबर ने राम जन्मभूमि पर बना मंदिर गिरवाया था, उसी दिन से राम जन्मभूमि को पुनः प्राप्त करने के लिए हिंदू समाज का संघर्ष प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर बोलते हुए साध्वी डा. अमृता दीदी ने कहा कि 26 वर्षों से टाट के भवन मे विराजमान रामलला अपने भक्तों के पौरुष के पुनर्जागरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मुख्य वक्ता सतीश कुमार ने कहा कि राम जन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रारंभ हुआ, यह संग्राम संतों के आशीर्वाद से महासग्राम बन गया है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के विभिन्न चरणों में पूरे देश का दृढ़ संकल्प प्रकट रूप से सामने आया। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि की अपीलों की बाधाएं दूर हो गई हैं। अब सुप्रीम कोर्ट ने 29 अक्तूबर को फैसला करना था, परंतु नए मुख्य-न्यायाधीश ने बैंच का पुनर्गठन कर दिया, जिसने यह मामला बिना सुने 2019 तक आगे बढ़ा दिया और कहा  कि यह हमारी प्राथमिकता में नहीं है। इस अवसर पर राम जन्म भूमि न्यास चंडीगढ़ संयोजक सुरेश राणा, सह संयोजक दीपक बत्रा, विश्व हिंदू परिषद् के कर्नल धर्मवीर, राकेश चौधरी, सुभाष गोयल, अनुज सहगल, पंकज गुप्ता, तजिंदर सिंह नामधारी, संघ चालक त्रिलोकी नाथ गोयल, सह संघ चालक राजिंदर जैन, अमृत सागर, मुनीश्वर लाल, भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन, चंदर शेखर, विभाग प्रचारक ओमप्रकाश, बजरंग दल से दविंदर संधू, सुशील पांडेय, ऋषि राज, राजिंदर गुप्ता, अरविंद शुक्ला, राकेश मिश्रा, गोरक्षा से जितेंद्र दलाल, भारत भूषण कपिला, रमेश (निक्कू), दुर्गा वाहिनी से शिप्रा बंसल, कोमल, हरसिमरन, सेवा भारती से सुनील कालिया, संजीव बिस्ट, सहकार भारती से दविंद्र सिंह समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।