रैली को एचआरटीसी की 680 बसें रवाना

शिमला – घर से निकलने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि रोड पर निगम की बस गुरुवार को उपलब्ध होगी या नहीं। चूंकि धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए एचआरटीसी की 680 बसें बुक हैं, जो कि धर्मशाला के लिए रवाना हो गई हैं। इसके अलावा 600 से 700 के करीब निजी बसों के माध्यम से भी लोग इस रैली में जुट रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को जनता को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि रैली होने के बावजूद भी पथ परिवहन निगम ने लोगों को आवाजाही में दिक्कतें न आने का दावा किया है, मगर 1500 के करीब एचआरटीसी व निजी बसें रैली के लिए बुक रहेंगी। बता दें कि रैली के लिए परिवहन निगम की प्रदेश भर के विभिन्न डिपुओं से 680  बसें रैली के लिए रवाना हो रही है, जबकि 700 के करीब निजी बसें भी रैली के लिए रवाना हो रही हैं। निगम प्रबंधन का दावा है कि प्रदेश के जिन रूटों पर निगम की दो से अधिक बसें चलती हैं, वहां एक ही बस चलाई जाएगी। बसें भेजने के लिए हालांकि चालक परिचालकों की छुट्टियां भी रद्द की गई हैं। परिवहन निगम की 20 प्रतिशत से अधिक बसें विभिन्न वर्कशॉप में खड़ी रहती है, उन बसों को भी रैली के लिए रवाना किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न बस अड्डों पर खड़ी लो फ्लोर बसें भी रैली में जाने वाले लोगों के लिए लगाई है। हालांकि जिन क्षेत्रों में दो से अधिक बसें चलती हैं उन क्षेत्रों में लोगों को एक ही बस में सफर करना पडे़गा।

हर डिपो से चलाई जा रही 35 बसें

हिमाचल पथ परिवहन निगम के  सभी डिपो से 35-35 बसें  रैली के लिए रवाना की जा रही हैं, लेकिन कांगड़ा, चंबा हमीरपुर व मंडी से इससे कहीं ज्यादा बसों को रैली के लिए रवाना किया जा रहा है ऐसे में लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में बसों की कमी भी खल सकती है।