रोहतांग टनल से आवाजाही पर बवाल

केलांग—रोहतांग टनल से आम लोगों की आवाजाही को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। एक तरफ लोग प्रशासन पर भेदभाव करने के आरोप जड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन एमर्जेंसी में लोगों को रोहतांग टनल से भेजने की उचित व्यवस्था करने की बात कह रहा है। रोहतांग दर्रे के बंद हो जाने के बाद लाहुल-स्पीति आने व जाने वाले लोगों के पास फिलहाल रोहतांग टनल के सिवाय कोई और विकल्प नहीं है। प्रदेश सरकार ने अभी तक जहां लाहुल-स्पीति के लिए हेलिकाप्टर की उड़ानों की व्यवस्था नहीं की है, वहीं घाटी में कुछ लोग जरुरी काम का हवाला दे क्षेत्र से बाहर जाने के लिए लगातार प्रशासन से रोहतांग टनल के माध्यम से भेजने का आग्रह कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन का तर्क है कि फिलहाल रोहतांग टनल से मरीजों को प्राथमिकता के अधार पर भेजा जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि जब तक लाहुल के लिए हेलिकाप्टर की उड़ाने शुरू नहीं हो पाती तब तक प्रशासन ने एक नई व्यवस्था बनाई है, जिसके तहत रोहतांग टनल के माध्यम से आम लोगों को भी गुजारा जाएगा। उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि बीआरओ के अधिकारियों के साथ इस संबंध में हाल ही में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि रोहतांग दर्रे के बंद होने के बाद रोहतांग टनल से मरीजों के अलावा उन लोगों की आवाजाही भी सुनिश्चित की जाएगी, जिनका घाटी से बाहर जरुरी काम होगा। श्री चौधरी ने बताया कि घाटी से बाहर जाने वाले लोगों को प्रशासन के पास आवेदन करना होगा और उस आवेदन में जरुरी काम का तथ्यों सहित ब्यौरा भी देना होगा। प्रशासन आवेदन करेन वाले लोगों की सूचि बीआरओ को सौंपेगा और बीआरओ से अनुमति मिलते ही लोगों को रोहतांग टनल के माध्यम से घाटी से बाहर भेजा जाएगा। रोहतांग के नॉर्थ पोटल पर लोगों के पहुंचते ही बीआरओ के जवान एक बार फिर जिला प्रशासन से उनके पास भेजी गई लोगों की सूचि को क्रॉस चैक करेंगे। लिहाजा इस नई व्यवस्था से जहां कुछ हद तक लोगों को राहत मिलेगी, वहीं लोग हवाई उड़ानों का भी इंतजार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि रोहतांग दर्रा बंद होने के बाद जब तक हवाई उड़ाने शुरू नहीं हो पाती लोगों के पास रोहतांग टनल के सिवाए घाटी से बाहर जाने का कोई बिकल्प नहीं है। ऐसे में प्रशासन की नई व्यवस्था में कुछ देरी के कारण लोग खासे परेशान है। लोगों का कहना है कि रोहतांग टनल से भेजने को लेकर भी प्रशासन लोगों से भेदभाव कर रहा है। ऐसे में लाहुल-स्पीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस के कार्यकर्ता जहां इस मसले को मुद्दा बनाने की बात कह रहे हैं, वहीं प्रशासन पर भी भेदभाव करने के आरोप जड़ रहे हैं। उधर, लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द लाहुल-स्पीति के लिए हवाई सेवाओं को शुरू करवाना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। उनका कहना है कि प्रशासन ने रोहतांग टनल से लोगों को भेजने की नई व्यवस्था तो बनाई है, लेकिन उससे भी लोग संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी प्रशासन से लाहुल से बाहर जाने के लिए आवेदन कर  रहा है उसे टनल से भेजने की उचित व्यवस्था प्रशासन को करनी चाहिए।