लिवाली के दम पर उछला बाजार

सेंसेक्स में 77 अंक की बढ़त, निफ्टी 10908 के पार

मुंबई –अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बावजूद पीएसयू, पूंजीगत वस्तु एवं बिजली समूह में बढ़ी लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक लगातार छठे दिन तेजी दर्ज करता हुआ मंगलवार को 77.01 अंक की मजबूती के साथ 36347.08 अंक पर पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी भी इस दौरान 20.35 अंक चढ़कर 10908.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की  30 में से 21 कंपनियां हरे निशान में रहीं। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी लिवाली देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.21 प्रतिशत यानी 32.13 अंक की तेजी के साथ 15289.90 अंक पर और स्मॉलकैप 0.45 प्रतिशत यानी 65.48 अंक की बढ़त के साथ 14605.52 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2723 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1438 में तेजी और 1122 में गिरावट रही, जबकि 163 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.82 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.05, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.82 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.43 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.40 प्रतिशत की गिरावट में रहा, जबकि जर्मनी का डैक्स 0.48 प्रतिशत की तेजी में रहा। बीएसई के 20 समूहों में चार के सूचकांक गिरावट में रहे और शेष 26 तेजी में रहे। आईटी के सूचकांक में 1.08 प्रतिशत, टेक में 1.13, सीडी में 0.02 और एफएमसीजी में 0.29 प्रतिशत की गिरावट रही। पीएसयू में 1.07 प्रतिशत, बिजली में 1.09, पूंजीगत वस्तु में 1.08, बुनियादी वस्तुओं में 0.38, बैंकिंग में 0.70, धातु में 0.90, तेल एवं गैस में 0.42 और रिएल्टी में 0.26 प्रतिशत की तेजी रही।