वन निगम में भरे जाएंगे 57 पद

बीओडी मीटिंग में महंगाई भत्ते की किस्त जारी करने को भी मंजूरी

शिमला – वन विकास निगम के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की पहली किस्त जारी कर दी गई है। गुरुवार को शिमला में निगम की हुई बीओडी मीटिंग में यह निर्णय लिया। वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की 203वीं बैठक हुई। निदेशक मंडल ने वन निगम में वन रक्षकों के 50 पद, बायलर आपरेटर के तीन पद, आरा मशीन आपरेटर के तीन पद तथा इलेक्ट्रिशियन का एक पद सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्त करने का निर्णय लिया है। बैठक में वन निगम में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक जनवरी 2018 से प्रदेश सरकार के कर्मचारियों की भांति महंगाई भत्ता प्रदान करने का निर्णय भी लिया गया। इसके अतिरिक्त चालकों के विशेष भत्ते तथा धुलाई भत्ते में वृद्धि को भी मंजूरी दी गई। बैठक में राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर बिजली परियोजनाओं के तहत काटे जाने वाले घने पेड़ों के कार्य में ओवर हैड चार्जिज को बढ़ाकर 25 तथा 40 प्रतिशत करने का भी निर्णय लिया गया। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वन निगम को घाटे से उभारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।  इस अवसर पर उपाध्यक्ष वन निगम सूरत सिंह नेगी, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन राम सुभग सिंह, पीसीसीएफ अजय कुमार, प्रबंध निदेशक बीडी सुयाल, निदेशक विनय कुमार, निदेशक एसएस कटैक निदेशक नरेश कुमार तथा निदेशक राम कुमार के अलावा वन निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे। वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि निगम में कार्यरत हर वर्ग की समस्याओं का समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे ।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!