शहीद स्मारक को साढ़े तीन क्विंटल सरिया

 बिलासपुर—वीरभूमि के नाम से विख्यात जिला बिलासपुर में शहीदों को सम्मान देने के लिए एक इंट शहीद के नाम अभियान चलाकर एक अतुलनीय प्रयास को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। शहीदों की शहादत को याद करने के लिए चंगर में बनाए जा रहे शहीद स्मारक के लिए एक ईंट शहीद के नाम अभियान को नित नई गति प्रदान करने के लिए सभी वर्गों के लोग शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अपना योगदान दे रहे है। इसी कड़ी में जिला बिलासपुर के न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से जिला एवं सत्र न्यायधीश बिलासपुर बहादुर सिंह ने अभियान को गति देने के लिए साढ़े तीन क्विंटल सरिया भेंट किया। इस अवसर पर अभियान के संयोजक संजीव राणा ने बताया कि शहीदों की शहादत का कर्ज चुकाने के लिए हिमाचल में एक इंट शहीद के नाम अभियान की अनूठी पहल को अब बिलासपुर से आगे बढ़ाया जा रहा है। शहीद स्मारक के व्यापक विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण के अतिरिक्त विभिन्न भाषाओं के साथ-साथ स्थानीय बोली में शहीदों की बलिदान गाथाओं को प्रसारित करने की व्यवस्था होगी तथा राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत धुनों व गीतों की स्वर लहरियों से शहीद स्मारक को संगीतमय बनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला संयोजक सूबेदार मेजर प्रेम सिंह मन्हास, मंडल संयोजक लेखराम ठाकुर और जिला सचिव अरुण महाजन उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!