शिमला जाते वक्त 25 मिनट सोलन में रुके राहुल गांधी

सोलन —कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की थकान मिटाने तथा सुकून के कुछ पल हिमाचल की वादियों में बिताने के लिए मंगलवार को कुछ देर के लिए सोलन रुके। उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी व उनके दो बच्चे भी थे। राहुल गांधी संभवतः पहली बार अपनी बहन के ड्रीम प्रोजेक्ट उनके आशियाना का दीदार करने शिमला जा रहे थे। प्रियंका गांधी छराबड़ा में पहाड़ी शैली में अपना घर बना रही है तथा राहुल गांधी अब फाइनल टच करने यहां पहुंचे है। शिमला जाने से पूर्व वह करीब 25 मिनट ब्रूरी के एक निजी होटल में रुके। उनके इस दौरे की भनक सिर्फ उच्च स्तर के पुलिस व सामान्य प्रशासन को ही थी तथा गुप्तचर विभाग ने भी इस पर गोपनीयता रखी हुई थी। सोलन मंडल के कुछ कांग्रेसियों को जब राहुल गांधी के सोलन आगमन की सूचना मिली तो वह ब्रूरी पहुंच गए। राहुल गांधी टाइट सिक्योरिटी के साथ छह गाडि़यों के काफिले  सोलन आए थे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव व विशेषतौर पर शिमला संसदीय सीट के बारे में पूरा फीडबैक लिया। साथ ही कार्यकर्ताओं से बिना किसी भेदभाव के लोकसभा चुनाव में जुट जाने को कहा। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा का चार साल में तिलिस्म टूट चुका है तथा अब कांग्रेस की नीतियों को पुरजोर ढंग से गांव-गांव तक ले जाने की पुनः जरूरत है। हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का यह निजी दौरा था, लेकिन टाइट सिक्योरिटी होने के बावजूद उन्होंने बेझिझक कार्यकर्ताओं के साथ फोटो खिंचवाए और सेल्फी भी ली। इस दौरान उन्होंने बू्ररी के एक ढाबा में बड़े चाव से मैगी खाई और कॉफी की चुस्कियां लीं। राहुल गांधी कसौली में तो चुपके से आते रहते थे, लेकिन शिमला में अचानक उनके दौरे ने सबको चौंका दिया। इस मौके पर मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन रमेश ठाकुर, पूर्व पार्षद अमन सेठी, महासचिव रोहित शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित ठाकुर भी उपस्थित रहे।