शिवालिक स्टेडियम में फुटबाल टूर्नामेंट का आगाज

गोंदपुर बनेहड़ा—गगरेट क्षेत्र के तहत शिवालिक स्टेडियम भंजाल में फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। विधायक राजेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। राजेश ठाकुर ने खिलाडि़यों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने क्लब सदस्यों को 11 हजार रुपए भी भेंट किए। इस अवसर पर भंजाल के प्रधान राजेश ठाकुर, स्कूल प्रिंसीपल प्रवीण शर्मा, डीपी विनोद ठाकुर, बाबी ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।