शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 530 अंक टूटा, निफ्टी 10650 के नीचे

रुपये में कमजोरी और दुनियाभर के बाजारों से निगेटिव सेंटीमेंट मिलने के बाद भारतीय बाजार में भी हाहाकार मचा हुआ है. सेंसेक्स करीब 530 अंक टूटकर 35,348 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

वहीं निफ्टी भी 178 अंक से ज्यादा कमजोर होकर 10,608 के करीब आ गया है. निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. आज के कारोबार में रुपया 33 पैसे कमजोर होकर 70.79 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला, जो और ज्यादा कमजोर होकर 71 के भाव पर पहुंच गया.बता दें कि तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक की मीटिंग के मद्देनजर ज्यादा एशियाई बाजार लाल निशान में खुले और उनमें भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।

टॉप लूजर्स में वेदांता, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, यस बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील और जेएसडबल्यू स्टील शामिल हैं. वहीं, टॉप गेनर्स में सनफार्मा, पावरग्रिड और यूपीएल शामिल हैं.

लगातार तीन दिन बाजार की ऐसी रही चाल

बुधवार को सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटकर 35,884 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी  85 अंक लुढ़ककर 10,784 पर रहा. बुधवार को आरबीआई की बैठक में होने वाले फैसले को देखते हुए शुरू से ही निवेशकों के बीच सतर्कता देखने को मिली.  इस वजह से कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ ही हुई.

इससे पहले भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन भी ठीक नहीं रहा और सेंसेक्‍स 107 अंक गिरकर 36,134 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी लुढ़ककर 10869 पर आ गया. वहीं सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. सोमवार को सेंसेक्स 47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 36,241 अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की बढ़त के साथ 10,883.75 अंक पर बंद हुआ था.

रुपया 33 पैसे टूटकर 70.79 पर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 33 पैसे टूटकर 70.79 के स्तर पर खुला है. हालांकि रुपये में बुधवार को हल्की बढ़त देखने को मिली थी. डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ 70.46 को स्तर पर बंद हुआ था.