श्रीआनंदपुर साहिब में जरूरतमंदों को कंबल

-श्रीआनंदपुर साहिब –गुरु साहिबान के चार साहिब जादों की शहादत को समर्पित श्रीआनंदपुर साहिब के पंज प्यारा पार्क में समाजसेवी नुमाइंदे का एक विशाल सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में फौजी जवान और फौजी अधिकारी विशेषतौर पर भारी संख्या में शामिल हुए। भारतीय सेना की बहादुरी को मुख्य रखते हुए कश्मीर पाकिस्तान की सरहद के इलाकों से संबंधित कैप्टन भाग सिंह को शौर्य चक्कर मिलने के उपरांत उनका उनका विशेष सम्मान किया गया। समागम ने वकील पाकर सिंह भट्ठल, समाजसेवी अरविंदर सिंह अटवाल कनाडा निवासी, जो कि जगदीश सिंह जग्गी ठेकेदार और निर्मल सिंह निम्मा विशेष सहायता राशि भेजी थी, जिनसे कंबल खरीदकर जरूरतमंद पुरुषों और औरतों को दिए गए। श्रीआनंदपुर साहिब के गांव से बहुत गिनती में फौजी जवान, सूबेदार और कैप्टन रैंक के अधिकारी इस सम्मेलन में शामिल हुए। इस मौके पर समाजसेवा सोसायटी का गठन भी किया गया। इस सोसायटी का काम पार्टी बाजी से ऊपर उठकर मिलकर काम करना होगा।  इस अवसर पर जयमल सिंह भड़ी, जत्थेदार संतोख सिंह, प्रिंसीपल केवल सिंह, प्रिंसीपल मनमोहन सिंह, सुखदेव सिंह नंबरदार, जगजीत सिंह जग्गी, ठेकेदार सोन सिंह, कैप्टन सविस्तर, कैप्टन तरसेम सिंह, कुलदीप सिंह बंगा, तीर्थ सिंह, मोतीलाल नंगल, कैप्टन कुलवीर सिंह मियांपुर, अवतार सिंह नंगली, कामरेड गुरबख्श सिंह, धर्म सिंह, जसवंत सिंह, सुरजीत सिंह, ठेकेदार गुरचरण सिंह व कैप्टन जीत सिंह मटौर आदि उपस्थित थे।