श्रीनयनादेवी मंदिर में नववर्ष मेला शुरू

नयनादेवी –विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी जी में पांच दिवसीय नववर्ष मेला शनिवार से शुरू हो गया है। यह नववर्ष मेला 29 दिसंबर से दो जनवरी तक चलेगा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु नववर्ष का आगाज माता के दर्शनों के साथ करेंगे, ताकि मां के आशीर्वाद से पूरा वर्ष उनके घर परिवार पर सुख समृद्धि बनी रहे। पंजाब के श्रद्धालु  द्वारा पूरे मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया दिया है। शनिवार से यह नववर्ष मेला धूमधाम के साथ शुरू हो गया है। मेले के दौरान श्रद्धालुओं के सुख सुविधा हेतु मंदिर न्यास, पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और होमगार्ड के जवान तैनात हैं। मेले में 31 दिसंबर और पहली जनवरी को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के संभावना है। मेला पुलिस अधिकारी डीएसपी संजय शर्मा के मुताबिक कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 400 के करीब पुलिस कर्मी-होमगार्ड के जवान व एक्स सर्विसमैन फौजी और बालंटियर तैनात किए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को आराम से मां  के दर्शन हो सकें और ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान रखा जा सकें। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि अपनी गाडि़यों को पार्किंग में ही खड़ा करे, सड़कों के किनारे गाडि़यां खड़ी न करें।