सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पर रोड शो

चंडीगढ़ – पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड; पीएनजीआरबी ने गुरुवार को 10वीं सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन बोली राउंड को प्रोत्साहित करने के लिए एक रोड शो का आयोजन किया। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड; पीएनजीआरबी प्रतिस्पर्धी बाजारों को बढ़ावा देने, बुनियादी ढांचा बनाने और देश के ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से प्राकृतिक गैस वितरण में आर्थिक गतिविधियों की सुविधा के लिए नोडल एजेंसी है। पीएनजीआरबी ने विकास के लिए अधिकृत संगठनों के चयन के लिए 9 सीजीडी बिडिंग राउंड का सफलतापूर्वक समापन किया है।