सोना 170 रुपये चमका; चाँदी 25 रुपये महँगी

विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ने के बावजूद वैवाहिक माँग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुुरुवार को 32,120 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी आने से चाँदी भी 25 रुपये की बढ़त में 37,625 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से विदेशी बाजारों में पीली धातु पर दबाव बना रहा। लंदन का सोना हाजिर आज 3.03 डॉलर की गिरावट के साथ 1,234.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.60 डॉलर की गिरावट में 1,241.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 14.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!