स्टेट बैंक ने सराहां में जागरूक किए ग्रामीण

By: Dec 2nd, 2018 8:03 pm

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पच्छाद शाखा द्वारा सराहां में एक दिवसीय ग्राहक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उप महाप्रबंधक एवं सेक्रेटरी बैंकिंग लोकपाल आरबीआई, चंडीगढ़ एस वेंकटरमन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल बैंक के ग्राहकों विशेष कर वरिष्ठ नागरिकों को अच्छी सुविधाएं प्रदान करने के लिये दृढ़ संकल्प हैं। उन्होंने बताया कि यदि ग्राहकों को बैंकों की कार्यप्रणाली पर किसी भी तरह की शिकायत हो तो उनकी समस्या के समाधान के लिए बैंकिंग लोकपाल की नियुक्ति की गई है। परंतु ऐसा देखने में आया है कि अन्य राज्यों की अपेक्षा हिमाचल से बहुत कम शिकायतें लोकपाल को मिलती हैं। ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ही हिमाचल में इन जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक भूरी सिंह,अग्रणी जिला प्रबंधक यूको बैंक नाहन जेपी शर्मा, केएस भाटिया, विक्रम प्रबंधक पीएनबी बनेठी व एसबीआई सराहां शाखा के प्रबंधक तरसेम पाल, ज्योतिका चौहान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App