हिंसा के बीच बंगलादेश में आम चुनाव सम्पन्न,11 मरे

ढाका – बंगलादेश में हिंसा की विभिन्न घटनाओं के बीच देश के 11वें आम चुनाव के लिए रविवार को मतदान समाप्त हो गया। चुनावी हिंसा में कम से कम 11 लोगों की मौत हुयी है। नौ जिलों में हिंसा की घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हुयी है। आधिकारिक तौर पर हालांकि चुनावी हिंसा में लोगों के मारे जाने अथवा घायल होने फिलहाल कोई रिपोर्ट है। मतदान शाम चार बजे समाप्त हो गया। बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान किया। सुबह ठंड के कारण लोग घरों से कम निकले लेकिन दिन निकलने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या में इजाफा होता गया। प्रधानमंत्री शेख हसीना तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए चुनाव लड़ रही हैं। श्रीमती हसीना की अवामी लीग नीत महागठबंधन और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बंगलादेश नेशनल पार्टी(बीएनपी) और उनके सहयोगी दलों के बीच मुख्य मुकाबला है। बीएनपी ने वर्ष 2014 के आम चुनाव का बहिष्कार किया था।