हिमाचल परिवहन की रोहडू – दिल्ली बस पानीपत में दुर्घटनाग्रस्त, कंडक्टर की मौत, चालक समेत तीन जख्मी

शिमला – रोहडू से दिल्ली जा रही एचआरटीसी की एक बस हरियाणा के पानीपत में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नेशनल हाइवे पर आज सुबह 04:30 बजे हुए इस हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। चालक समेत तीन यात्री जख्मी हैं। इनमें गंभीर रूप से जख्मी दो यात्रियों को रोहतक पीजीआई के लिए रैफर किया गया है। हादसा पानीपत के निकट समालखा नामक स्थान पर हुआ। बस में 32 के करीब अन्य यात्री सुरक्षित हैं। इन्हें दूसरी बस से दिल्ली भेजा गया है। हादसे में जान गंवाने वाले कंडक्टर की पहचान जगदीश चन्द (56) के रूप में हुई है। वह रोहडू के देविधार का रहने वाला था। वहीं घायल चालक का नाम राज सिंह है। बताया गया है कि एचआरटीसी की बस के आगे जा रहे ट्रक से भीषण टक्कर हुई। इस कारण बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। अगली सीट पर बैठे कंडक्टर की मौके पर मौत ही गई, वहीं चालक बुरी तरह फंस गया। बचाव दलों द्वारा चालक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। एचआरटीसी रोहडू के आरएम विनोद शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।  हादसा कैसे पेश में आया इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है, लेकिन प्राथमिक जांच में ये हादसा धुंध के चलते मालूम पड़ रहा है।