हिमाचल में खुले महिंद्रा के नए शोरूम

पठानकोट – जेएस ग्रोवर ग्रुप मामून चौक, पठानकोट माहिंद्रा के ऑथोराइजड डीलर के दो नए शोरूम हिमाचल के कांगड़ा और ऊना में खुल चुके हैं। यह जानकारी ग्रुप के चेयरमैन श्री ग्रोवर ने दी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अब हम अपना तीसरा शोरूम चंबा में खोलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा पहला शो रूम कांगड़ा जिला के हटवास नगरोटा बगवां नेशनल हाई-वे 154 पर और दूसरा शोरूम ऊना जिला के अंब जलेरा नेशनल हाई-वे 21 पर खुल चुका है। यहां पर हम ग्राहकों को हर तरह की सुविधाएं प्रदान करेंगे, जिसमें सेल से लेकर सर्विस और स्पेयर पार्ट्स तक उत्तम और नवीनतम क्वालिटी देने का वादा करते हैं।