हिमालयन इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग के 28 विद्यार्थियों का चयन

नाहन—हिमालयन गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूट के नर्सिंग कालेज मंे बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों के लिए क्लियरमेडी अस्पताल एवं कैंसर केंद्र गाजियाबाद द्वारा एक प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें बीएससी नर्सिंग के करीब 65 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आरंभ अस्पताल के अधिकारियों नर्सिंग मैनेजर रूपिंद्र, गौरव एचआर मैनेजर एवं एमरजेंसी वार्ड सिस्टर इंचार्ज जूही द्वारा प्री-प्लेसमेंट वार्ता से शुरू किया। अस्पताल के अधिकारियों द्वारा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर 28 विद्यार्थियों को 1.68 लाख सालाना पैकेज पर चयनित किया गया। हिमालयन इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग की प्रिंसीपल अमृता कपूर ने चयनित विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं और उन्हें अपने कार्य के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। एकेडमिक डीन डा. एसके गर्ग ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आगे आने वाले सेमेस्टर में भी नामचिन कंपनियां कालेज कैंपस मंे विजिट कर विद्यार्थियों का चयन करेगी। इस कैंपस ड्राइव के दौरान हिमालयन गु्रप के वाइस चेयरमैन विकास बंसल, डीन एकेडमिक डा. एसके गर्ग, हिमालयन इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग की प्रिंसीपल अमृता कपूर के अलावा नर्सिंग विभाग के अध्यापक उपस्थित थे। अस्पताल के अधिकारियों द्वारा इस कैंपस प्लेसमेंट के आयोजन पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि इस अस्पताल द्वारा उन्हीं विद्यार्थियों को अधिक पसंद किया जाता है जो हर लिहाज से अस्पताल के लिए फिट हो। हिमालयन गु्रप के चेयरमैन रजनीश बंसल व वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए हॉस्पिटल के अधिकारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज हॉस्पिटलस में कर्मठ, मेहनती एवं अनुशासन प्रिय विद्यार्थियों की जरूरत है जिसको पूरा करने के लिए हिमालयन गु्रप प्रयासरत है। उन्होंने असफल हुए विद्यार्थियों से अपील की कि असफल होने पर भी लक्ष्य की ओर बढ़ते कदम रुकने नहीं चाहिए।