16 को पठानकोट में गरजेंगे सियुटी के युवा

शाहपुरकंडी –  गांव सियुटी में 16 दिसंबर को श्रीराम जन्म भूमि न्यास मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के उदेश्य से मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं गांव पडिया लाड़ी के सरपंच वरुण विक्की की अध्यक्षता एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के युवा वर्ग ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बैठक मे जानकारी देते हुए वरुण विक्की ने बताया कि श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए पूरे भारत के हिंदुओं मे रोष है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय मे देरी के कारण राम मंदिर का निर्माण पूरा नहीं किया जा रहा जो पिछले 40 साल से श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर के निर्माण का केस लटक रहा है। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष के करोड़ों हिंदूओं की आस्था श्रीराम मंदिर से जुड़ी है और अब केंद्र की सरकार को भी श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए कानून बना कर इस पर जल्द अपना फैसला सुनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और माननीय न्यालय पर दवाब बनाने और इस मसले को जल्द निपटाने के लिए क्षेत्र के सभी हिंदू संगठन 16 दिसंबर को पठानकोट में एक जनसभा की जा रही है, जिसमें क्षेत्र के हजारों युवा पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे और अयोध्या में राम मंदिर के सपने को साकार करेंगे। इस मौके पर रोहित सचिन, कुलविंद्र, साजन, सनी, संजय, राकेश, सुभाष, लखविंद्र, पंकज, राजू, लवली, रनजोत, शेरू, रणजोध के इलावा अन्य युवा शामिल थे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!