1984 दंगों पर हवा में बातें न करें बादल

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर ने कहा, गांधी परिवार दोषी नहीं

चंडीगढ़ -पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान सुखबीर बादल को नसीहत दी है कि वो 1984 के दंगों को लेकर कोई बेहूदा बयानबाजी न करें क्योंकि दंगों के समय वे अचानक गायब हो गये थे। कैप्टन सिंह ने शनिवार को कहा कि श्री बादल दंगों के लिए गांधी परिवार को दोषी बता रहे हैं, जबकि यह सरासर गलत है। यह पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद है क्योंकि हिंसा फैलने के वक्त राजीव गांधी पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे थे और राहुल गांधी स्कूल में पढ़ते थे। दंगों में इस परिवार की भूमिका की बात करने वालों को हवा में बातें करने के बजाय धरातल पर रहकर बात करनी चाहिए। श्री बादल को आगामी लोकसभा चुनाव की चिंता सताने लगी है और इस संवेदनशील मुद्दे पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करके उन्हें वोट नहीं मिलेंगे और शिअद का हाल लोकसभा चुनावों में गत विधानसभा चुनावों की तरह होगा। उन्होंने श्री बादल के इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें श्री राहुल ने गांधी  परिवार और कांग्रेस पार्टी का बचाव करने के लिए मैदान में नहीं उतारा है, गांधी परिवार को अपने बचाव में किसी को भी मैदान में उतारने की आवश्यकता नहीं है। पीडि़तों में से किसी ने भी इस मामले  में गांधी परिवार पर कभी आरोप नहीं लगाया। कांग्रेस नेतृत्व का समर्थन जब तक उन्हें मिलेगा तब तक वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे।