4960 को मिलेंगे फ्लैट

चंडीगढ़ प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, नए साल में लोगों को मिलेगा उपहार

चंडीगढ़ – मलोया में पुनर्वास योजना के तहत लोगों को 4960 लैटों की अलॉटमेंट की जानी है। इसके लिए चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा तैयारियां शुरु कर दी हैं। विभाग जनवरी में फ्लेट्स के लिए ड्रॉ निकालने की योजना बना रहा है। इसके बाद ही अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पहले चरण में तीन हजार लैट्स का ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसके बाद ही बाकी बचे फ्लैट्स का ड्रॉ होगा। बोर्ड 15 जनवरी से पहले ड्रॉ का आयोजन करने का प्रयास कर रहा है। सीएचबी सेक्त्रेटरी रुचि सिंह ने बताया कि फ्लैट्स के ड्रॉ निकालने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जैसे ही डेट फाइनल होती है कार्यवाही शुरू कर दी जाएगा। ड्रॉ कंप्यूटर से किए जाएगा, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। बोर्ड के यहां पर अलग-अलग मंजिलों पर फ्लैट्स बने हैं। यही कारण है कि ड्रॉ के जरिए ही फाइनल होगा कि कौन सी मंजिल पर किसे लैट्स मिलेगा। हालांकि बोर्ड ने ये फाइनल कर दिया है कि दिव्यांगों को ग्राउंड फ्लोर पर ही लैट्स की अलॉटमेंट की जाएगी। इसके लिए लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासनिक के सीनियर अधिकारियों से मुलाकात की थी। जिसके बाद ही फैसला लिया गया कि दिव्यांगों को ग्राउंड फ्लोर पर ही अलॉटमेंट की जाएगी।