अजीब फैशन बना परेशानी

पति ने सांप समझकर बीवी पर किया हमला, पहुंची अस्पताल

आज के समय में फैशन का दौर आए दिन लोगों के सिर चढ़ रहा है। फैशन के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं। इस फैशन में लोगों ने जानवरों को कॉपी करना तक नहीं छोड़ा है। फैशन के दौर के चलते लोग जानवरों वाले प्रिंट वाले कपड़े इन दिनों खूब पहने देखे जा सकते हैं, लेकिन कभी-कभी ये फैशन जी का जंजाल बन जाता है और इनसान की जान पर बन आती है। जी हां, ऐसा ही कुछ आस्ट्रेलिया में हुआ, जहां एक महिला को सांप जैसे स्टॉकिंगस (लंबे मोजे) पहनना बेहद भारी पड़ गया। खुद महिला के पति ने उस पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह चोटिल हो गईं। महिला का पति जैसे ही कमरे में पहुंचा तो उसे लगा कि कमरे में दो सांप हैं, जबकि महिला ने पैरों में सांप जैसे लंबे मोजे पहने थे। पति ने बिना कुछ सोचे समझे बेसबैट से पत्नी पर हमला कर दिया। इन तस्वीरों से साफ पता चलता है कि महिला के पैर पूरी तरह सांप जैसे ही दिख रहे थे। इस हमले से महिला बुरी तरह घायल हो गई और उसे अस्पताल पहुंचाना पड़ा। फैशन आपके लिए किस तरह घातक हो सकता इस का इस खबर से बखूबी पता चलता है।