आरोपी चार दिन के रिमांड पर

 ऊना—ऊना थाना के तहत बहडाला में निजी मैरिज पैलेस में गहने और नकदी पर हाथ साफ करने के मामले में संलिप्त आरोपियों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में संलिप्त दोनों आरोपी मैरिज पैलेस के ही वेटर बताए जा रहे हैं। गुरुवार को दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। इसके चलते इन्हें चार दिन भी पुलिस हिरासत में भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि हमीरपुर के भोरंज निवासी ने अपनी बेटी की शादी के लिए मैरिज पैलेस बुक करवाया था, लेकिन पैलेस के हाल में चल रहे शादी समारोह में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गहने और नकदी छत पर छिपा दी। इस चोरी की घटना में संलिप्त आरोपी करीब पांच लाख रुपए के गहने चुरा लिए। जब संबधित परिवार को पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। चोर गहनों के साथ करीब 30 हजार रुपए की नकदी भी ले गए। चोरी की बात की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की। वहीं, कुछ ही देर में पुलिस ने इस मामले को निपटा दिया। उधर, डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपियों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।