एसवीएम स्कूल को 1. 20 लाख

सरकाघाट—सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बचत भवन सरकाघाट में बडे़ हर्षोल्लास से मनाया गया। इस समारोह में हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्य व प्रसिद्ध समाजसेवी चंद्रमोहन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं विशेष अतिथि हरिचंद बन्याल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि चंद्रमोहन शर्मा व हरिचंद बन्याल को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी, जिसमंे वर्ष भर की उपलब्धियों व गतिविधियों पर प्रकाश डाला। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने मेधावियों को पुरस्कृत किया, जिनमें रोहित, निशांत, प्रियांशी, उल्लास शर्मा, तनिषा, वैष्णवी, वंशिका, इशांत,  स्नेहा, अदिति, सूरज, रिषि, आयर्न, दिव्यांश, साहिल, वेनिका, नेहा, कोमल, आदित्य, अरनव, पूजा, अभिनय, वैष्णवी, तनिषा, कार्तिक, कृतिका, आदित्या, कोमल, अभिनव आदि शामिल रहे।  इस दौरान मुख्यातिथि ने स्कूल के भवन निर्माण के लिए एक लाख 20 हजार रुपए का चेक प्रधानाचार्य को सौंपा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता मुनीलाल भारद्वाज जिला मंत्री ने विद्या भारती का परिचय रखा व हिमाचल शिक्षा समिति की जानकारी दी।