केएमवी में लोहड़ी की धूम

जालंधर -भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय-ऑटोनॉमस कालेज, जालंधर के प्रांगण में सोमवार को पंजाब का खुशियों भरा त्योहार लोहड़ी मनाया गया। महिला सशक्तिकरण तथा शिक्षा को समर्पित आयोजित कार्यक्रम में प्रगट सिंह (एमएलए, जालंधर कैंट) ने मुख्यातिथि  के रूप में शिरकत की। केएमवी मैनेजिंग कमेटी के सदस्य डा. सतपाल गुप्ता, डा. कमल गुप्ता, सुशीला भगत तथा नीरू कपूर ने अपनी विशेष उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने अतिथियों का पुष्पित अभिनंदन करते हुए इस खास मौके पर उनकी उपस्थिति के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। मुख्यातिथि प्रगट सिंह ने छात्राओं एवं स्टॉफ मेंबर्स को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विज्ञान और तकनीक के क्षेत्रों में उन्नति के साथ-साथ हम सभी को सेहत की संभाल और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी जागरूक रहना चाहिए। प्राचार्या एवं  मुख्यातिथि ने लोहड़ी जलाई।  लोहड़ी से संबंधित गीतों को गाकर विद्यार्थियों ने प्राचार्या से लोहड़ी मांगी तथा संगीत नृत्य के आयोजन से इस मौके को खुशगवाह बनाया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्या ने आयोजक मंडल के सदस्यों सीमा जैन, डा. मधुमीत तथा डा. गुरजोत कौर को मुबारकबाद दी।