खनेरी अस्पताल एक टेक्नीशियन के सहारे

By: Jan 25th, 2019 12:05 am

रामपुर बुशहर—चार जिलों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने वाला महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर में लबें समय से वरिष्ठ टेक्नीशियन की कमी से जूझ रहा है। इतने बड़े अस्पताल में केवल एक ही वरिष्ठ टेक्नीशियन कार्य कर रहा है। ऐसे में केवल एकमात्र वरिष्ठ टेक्नीशियन के सहारे अस्पताल में बेहतर सेवाएं देना मुश्किल हो रहा है। उक्त अस्पताल में जिला किन्नौर, कुल्लू का आउटर सिराज, लाहुल-स्पीति और शिमला के रामपुर उपमंडल के हजारों लोग ईलाज करवाने यहां पर आते है। लेकिन अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के चार पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं, जबकि एक टेक्नीशियन को डेपूटेशन आनी भेजा गया है, जिसे भरने के लिए प्रदेश सरकार भी गंभीर नहीं लग रही है। एक मात्र वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन पर भी काम का बोझ काफी बढ़ गया है और उनके साथ अस्पताल में चार लैब सहायक तैनात किए गए हैं। जबकि अस्पताल में रोजाना दर्जनों के हिसाब से टेस्ट चिकित्सकों द्वारा लिखे जाते हैं। ऐसे में इन टेस्टों को वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन की देखरेख में करना होता है। जबकि यहां पर इन्हें लैब सहायकों को द्वारा अपने स्तर पर किया जा रहा है। ऐसे में पूरा अस्पताल एक ही वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन के सहारे चल रहा है। वे भी अपनी सेवाएं ब्लड बैंक में दे रहे हैं। जबकि अस्पताल की अन्य लैब चार लैब सहायकों के जिम्मे चल रही हंै। लोगों का कहना है कि इतने बड़े अस्पताल में वरिष्ठ टेक्नीशियन के सभी पद भरे होने चाहिए। ताकि हर दिन मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App