खालसा हाकी अकादमी के पांच खिलाडि़यों का नेशनल कैंप के लिए चयन

अमृतसर – खालसा कालेज चेरिटेबल सोसायटी के अधीन चल  रही खालसा हाकी अकादमी (लड़कियां) की पांच खिलाडि़यों का लखनऊ में होने जा रही राष्ट्रीय हाकी टीम के लिए लगाए जा रहे कैंप में चयन किया गया है। इनके चयन पर प्रबंधकों की ओर से खुशी का इजहार किया गया। इन खिलाडि़यों का चयन सख्त प्रशिक्षण व उनकी ओर से पिछले समय के दौरान शानदार प्रदर्शन करने पर संभव हुई है। काउंसिल के आनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना ने चुनी खिलाडि़यों को बधाई देते हुए कहा कि सिमरन चोपड़ा, प्रभलीन कौर, गगनदीप कौर, रीत व प्रियंका को जूनियर टीम के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ी प्राप्ति है। प्रदेश व राष्ट्रीय खेलों में खेलने के बाद वह आगामी मुकाबलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर निर्देशक खेल डा. कंवलजीत सिंह ने छात्राओं के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि खिलाड़ी लखनऊ में आयोजित उक्त कैंप के लिए रवाना हो गई हैं। उन्होंने कहा कि 2020 में होने जा रही ओलंपिक खेलों के लिए शानदार प्रदर्शन करके उच्च उपलब्धि प्राप्त करना खिलाडि़यों का मुख्य लक्ष्य है।