चंडीगढ़ में आईवी हास्पिटल का हेल्थ कैंप

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ नगर निगम के पार्किंग एरिया में आईवी हास्पिटल द्वारा एक फ्री मेगा  मल्टी-स्पेशलिटी हैल्थ कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर निगम कर्मचारियों समेत 400 से अधिक लोगों की जांच की गई। इस कैंप का आयोजन वुमेन एंड चाइल्ड केयर वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से किया गया था। इस कैंप  में कार्डियो, ऑर्थो, मेडिसन, ऑन्कोलॉजी, ऑप्थोमॉलोजी, डेंटल, फिजियोथैरेपी के डाक्टर्स की एक टीम और डाइटीशियन ने लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों का समाधान किया।  इस कैंप के दौरान बीपी, ब्लड शुगर, बीएमडी और ईसीजी के फ्री टेस्ट भी किए गए। इस कैंप में शहर के मेयर देवेश मौदगिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि चंडीगढ़ नगर निगम (एमसी) के कमिश्नर केके यादव कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ  ऑनर के रूप में रहे। इस मौके पर  ‘हेल्दी लाइफ स्टाइल’ पर डा. अंकुर आहुजा, डायरेक्टर, कार्डियोलॉजी ने एक टॉक दी और ‘कैंसर अवेयरनेस’ पर डा. शुभ महिंद्रा, कंसल्टेंट, ओन्को सर्जरी ने एमसी कर्मचारियों को कैंसर से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी।  इस अवसर पर डा. कंवलदीप, मेडिकल डायरेक्टर, आईवी गु्रप ऑफ हॉस्पिटल्स ने कहा कि हम स्पेशलाइज्ड हेल्थकेयर सर्विसेज प्रदान करने के लिए समर्पित हैं ।